स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि इस बार टीम इंडिया जरूर 25 साल के इतिहास को बदल देगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। और शुरुआती 2 मैच में ही टीम हारकर सीरीज हार गई और अब क्लीन स्वीप के कगार पर खड़ी है।
मैच हारने के बाद हर दिग्गज ने अपने-अपने अंदाज में अपना रिएक्शन दिया। क्रिकेट के कई दिग्गजों ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की। लेकिन टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और पूर्व कप्तान एम एस धोनी का कोई रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भारत के इस साउथ अफ्रीकी दौरे पर बोला है।
जानिए धोनी ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने भारत के मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे में अबतक खेले गए मुकाबले के बारे में कहा कि इस दौरे में टीम के लिए कई पॉजिटिव बातें निकलकर सामने आई हैं। जिसमें सबसे अहम बात ये है कि गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन।
पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने कहा कि पॉजिटिव बात ये देखिए की अबतक हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन विदेशी सरजमीं पर बहुत खराब रहता था। टीम 20 विकेट भी नहीं ले पाती थी। लेकिन अब हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं। जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेना होता है। और हमने 20 विकेट लिए हैं। अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रॉ कराने की सोचते हैं। टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के लिए आपको काफी रन बनाने होंगे। और विरोधी टीम को रन बनाने से रोकना होगा। माही ने कहा टीम इंडिया से जीत ज्यादा दूर नहीं है। गेंदबाज विदेशी सरजमीं पर विरोधियों के 20 विकेट झटक रहे हैं। अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले रहे हैं। इसका मतलब ये हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की पोजिशन पर रहेंगे, बस बल्लेबाज एक बार रन बनाना शुरू कर दें।
24 जनवरी से तीसरा टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में 24 जनवरी से खेला जाना है। जहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप के खतरे से बचना चाहेगी। क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है। एम एस धोनी की बातों पर गौर किया जाए तो एक तरह से बात तो सही है पहले भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर 20 विकेट नहीं ले पाती थी जिसकी वजह से ज्यादातर मौकों पर विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता था लेकिन पिछले कुछ समय से इंडियन गेंदबाजी का ट्रेंड बदला है। अब टीम इंडिया फिरकी गेंदबाजों पर डिपेंड नहीं रहती। बल्कि टीम के तेज गेंदबाज दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे में भी इंडियन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। उम्मीद है अब टीम इंडिया के बल्लेबाज भी साउथ अफ्रीका में रन बनाना शुरू कर देंगे। जिससे टीम जीत दर्ज करने में सफल हो सके।