स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. धोनी ने अपने चोटिल घुटने की सफल सर्जरी करवा ली है और वह अब भी अस्पताल में हैं. चेन्नई के कप्तान ने आईपीएल 2023 में चोटिल घुटने के साथ सभी मैच खेला और अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए अपनी टीम को 5वीं बार चैंपियन भी बना दिया. क्रिकेट के गलियारों में धोनी के नाम का डंका बजा हुआ है.

बता दें कि, आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के दौरान धोनी को घुटने के दर्द से जूझते हुए देखा गया था. हालांकि, इसके बाद भी वह बिना आराम लिए लगातार खेलते रहे. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी 31 मई को घुटने की जांच के लिए मुंबई पहुंचे. इसके बाद 1 जून की सुबह उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी का ऑपरेशन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया है. माही की सर्जरी सफल रही और अभी वह अस्पताल में ही है.

ज्ञात हो कि, डॉ. परदीवाला ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया था. पंत से पहले वह टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की भी सर्जरी कर चुके हैं. आईपीएल 2023 के दौरान माही की कई सारी वीडियो और फोटो वायरल हुए, जिसमें उनको लंगड़ाते हुए देखा गया था. आईपीएल फाइनल में भी वह बल्लेबाजी पर आने से पहले अपने घुटने पर पट्टी बांध रहे थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें