स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी जैसे खिलाड़ी इस कद के खिलाड़ी होते हैं कि रन बनाए तो भी सुर्खियों में और रन न बनाएं तो भी सुर्खियों में, ये दिग्गज खिलाड़ी टीम के इतने सीनियर खिलाड़ी हैं कि थोड़ी भी रन बना दें तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन जाता है, और अगर सस्ते में आउट हो गए तो कोई शर्मनाक आंकड़ा साथ जुड़ जाता है.

इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे, और पिछले कई पारियों में बेहतरीन पारी खेलने वाले एम एस धोनी नागपुर वनडे मैच में ऐसा कारनामा कर गए, जिसे लेकर वो अब सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में एम एस धोनी टीम इंडिया की जीत के नायक थे. टीम के लिए संकट के समय अहम पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे, लेकिन क्रिकेट का असली रोमांच भी तो यही है कि ये किसी को पता नहीं होता है कि दूसरे मैच में वो खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेगा. सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एम एस धोनी एक गेंद खेलकर ही आउट हो गए, या हूं कहें कि गोल्डन डक के शिकार हो गए. एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जंपा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया,

9 साल बाद हुआ है ऐसा

एम एस धोनी जब पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए, ऐसा उनके इंटरनेशनल वनडे करियर में 9 साल बाद  हुआ है. एम एस धोनी पहली बार अपने डेब्यू मैच में गोल्डन डक के शिकार हुए थे, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे मैच में साल 2004 में पहली बार गोल्डन डक के शिकार हुए,फिर साल 2005 में श्रीलंका खिलाफ, फिर साल 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में, फिर साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और  अब साल 2019 में फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.