स्पोर्ट्स डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी वह नाम है जिसने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. चाहे आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले और एकमात्र कप्तान की हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए 200वें मैच में कप्तानी करने की.

दरअसल, आज जब धोनी टॉस के लिए आएंगे तो अपने विरासत में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लेंगे. बतौर कप्तान सीएसके के लिए आज उनका 200वां मैच है. चेपॉक स्टेडियम पर धोनी की सीएसके के सामने राजस्थान की चुनौती होगी और टीम इस मैच को जीतकर अपना विजयी हैट्रिक पूरा करना चाहेगी.

इस सत्र में सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसे अपने पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार कमबैक किया. सीएसके ने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर मुंबई इंडियन्स को उसी के घर पर हराया. आज चेपॉक स्टेडियम पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने धोनी की सेना राजस्थान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. सीएसके कप्तान के रूप में धोनी का आज 200वां मैच है. इस यादगार मैच में सीएसके अपने कप्तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी.

सीएसके आईपीएल में इस मुकाबले से पहले 213 मैच खेल चुकी है. इनमे 14 बार ऐसा हुआ जब सीएसके की कप्तानी धोनी ने नहीं की. धोनी की अनुपस्थिति में छह बार सुरेश रैना ने सीएसके की कप्तानी की जबकि पिछले सीजन में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आठ मैचों में टीम का नेतृत्व किया. टीम की खराब फॉर्म के बाद जडेजा कप्तानी से हट गए जिसके बाद धोनी ने फिर सीएसके की कमान संभाली.

राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने चेन्नई में आयोजित सीआईएसएफ के एक कार्यक्रम में शिरकत की. वहां उन्होंने एक आम का पौधा लगाया, जिसका नाम धोनी रखा गया. आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने की बात करें तो सीएसके दूसरे नंबर पर है. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी (4 बार) जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं.

इसे भी पढ़ें –