चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंका दिया है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी है. जडेजा काफी समय से चेन्नई की टीम के साथ हैं. वह साल 2012 से चेन्नई की टीम में खेल रहे हैं. वह चेन्नई की कप्तानी करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले धोनी और सुरेश रैना टीम की कमान संभाल चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है, ‘धोनी चेन्नई इस सीजन और आगे भी चेन्नई का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

बता दें कि, चेन्नई टीम ने इस बार जड़ेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जड़ेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जड़ेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

33 साल के जड़ेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.