स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज जारी है, और फिर इसके बाद 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई है।

टी-20 टीम से धोनी बाहर

टी-20 क्रिकेट के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है उसमें सबसे बड़ी खबर ये है कि टीम से एम एस धोनी को बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए जो टीम इंडिया का ऐलान किया गया है उसमें एम एस धोनी का नाम नहीं है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, तो वहीं रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक बार फिर से विराट कोहली बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे।

 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शहबाज नदीम।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इस सीरीज में विराट कोहली बतौर कप्तान वापसी करेंगे।

 ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है, शिखर धवन को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी-20 टीम

ऑस्ट्रेलिा दौरे में खेली जाने वाली 3 टी-20 मैच के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इस टी-20 सीरीज से एम एस धोनी को बाहर रखा गया है, और रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और खलील अहमद.