चेन्नई- रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी का फैसला लिया. धोनी ने 75 रन की शानदार पारी खेलकर 176 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान 167 रन ही बना पाई.

अंतिम में 12 रन की बनाते थे, लेकिन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी की. ब्रेन स्ट्रोक्स को आउट को मैच ही पलट दिया. रॉयल्स इस ओवर में 3 रन ही बना पाई. रॉयल्स को टूर्नमेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.

मैच के शुरूआत में रॉयल्स का फैसला सही साबित होता नजर आया. चेन्नई की 3 विकटे पर सिर्फ 27 रन बने थे. मुश्किल में फंसी टीम कप्तान एमएस धोनी के नाबाद 75 रन की बदौलत रॉयल्स के सामने 176 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा. रैना (36), धोनी (75) ने पहले संकट से उबारा और फिर अंतिम ओवरों में लंबे शॉट खेलकर धोनी ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य विरोधी टीम को दिया. राजस्थान की टीम 8 विकेट पर 167 रन पर ढेर हो गई.