Dhule Gurudwara Bloody Conflict Viral Video: महाराष्ट्र के धुले शहर में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारे की गद्दी और उसके कब्जे को लेकर दोनों गुटों में जमकर बवाल हो गया। हिंसक झड़प में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले। खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा रणवीर सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस घटना की मुख्य वजह पूर्व प्रमुख बाबा धीरज सिंह खालसा की हत्या से जुड़ी बताई जा रही है। सिख समुदाय का आरोप है कि बाबा धीरज सिंह की हत्या के पीछे बाबा रणवीर सिंह का हाथ है, जिन्होंने पिछले दो दिनों से गुरुद्वारे पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इसी तनाव के बीच कल रात गुस्साए लोग जब गुरुद्वारे पहुंचे, तो अंदर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पथराव शुरू हो गया।
पुलिस के अनुसार, स्थिति को बिगड़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबा रणवीर सिंह और उनके सात साथियों को देर रात हिरासत में ले लिया है। धुले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुरुद्वारा परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
एएसपी अजय देवरे ने बताया, “आज धुले स्थित गुरु नानक सभा गुरुद्वारा में, प्रमुख पद को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। कई शिकायतकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने बयान दर्ज कराए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोग घटना के वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उन्हें प्रसारित कर रहे हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों या अपुष्ट फुटेज पर विश्वास न करें। झूठी या भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


