23 जनवरी 2026 को एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि इस फिल्म के साथ उन्हें डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर 2’ (Dhurandhar 2) का टीजर भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि साल 2025 में आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार कमाई किया है. इस समय भी ये फिल्म सिनेमाघरों लगी हुई है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस इसके सीक्वल के लिए काफी उत्सुक हैं. निर्देशक आदित्य धर ने पहली फिल्म के अंत वाले हिस्से (एंड-क्रेडिट्स) को थोड़ा बदलकर इसे टीजर के रूप में तैयार किया है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कब रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’?

फिल्म ‘धुरंधर 2’ (Dhurandhar 2) का टीजर ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) देखने आए दर्शकों को 23 जनवरी को सरप्राइज कर सकता है. IC-814 अपहरण, संसद हमला, मुंबई हमले जैसी असली घटनाओं पर आधारित ये जासूसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली हैं.

Read More – Sutapa Sikdar ने फॉलो किया ‘2016’ ट्रेंड, शेयर किया Irrfan Khan के साथ वीडियो कोलाज …

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

वहीं, अगर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है. ये जेपी दत्ता की पुरानी क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है.