फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इस समय बॉक्स ऑफिस में धमाके पे धमाका कर रही है. कई बड़े-बड़े दिग्गज स्टार्स भी आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ने दो हफ्तों में ही बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 में सबसे कम समय में इतना कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. 13 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई का आकंड़ा 700 करोड़ के करीब जा पहुंचा है.

बता दें कि ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने पहले वीकेंड की तुलना में दूसरे वीकेंड पर बंपर कमाई किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 280 करोड़ के बजट में बनी ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने रिलीज के 13वें दिन 25.50 करोड़ रुपये की कमाई किया है. इसकी साथ भारत में इस फिल्म ने अब तक 437.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

विदेशों से किया इतने का कलेक्शन

वहीं, इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़ों की बात करें, तो विदेशों में भी इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने 12 दिनों में 634 करोड़ रुपये की कमाई किया और अब 13 दिनों में ये आकंड़ा 700 करोड़ के करीब जा पहुंचा है. फिल्म ने केवल ओवरसीज मार्केट से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, अब इस फिल्म को इस वीकेंड फिल्म अवतार: फायर एंड एश (Avatar: Fire and Ash) से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट

फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के स्टारकास्ट की बात करें तो ये काफी दमदार है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा सारा अर्जुन (Sara Arjun), संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर. माधवन (R. Madhavan), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे कलाकार ने भी काम किया है. हर स्टार ने फिल्म में एक अलग ही जान डाला है. वही, ये फिल्म अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के लिए भी काफी लकी साबित हुई है.