एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई-एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने कई नए रिकॉर्ड भी बना दिया है. सिंगल लैंग्वेज हिंदी में रिलीज हुई ये फिल्म वैश्विक स्तर भी काफी कमाल कर रहती है.

1240 करोड़ का हो चुका वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बता दें कि ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने अब तक दुनिया भर में 1240 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है. वहीं, अगर भारत में इस फिल्म ने अब तक 831.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, तो ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड 981.58 करोड़ रुपये तक दर्ज किया गया है. वहीं, ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 272.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

डायेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2′ (Pushpa 2) के सिर्फ हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ते हुए खुद को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में स्थापित कर लिया है. मल्टी-लैंग्वेज रिलीज न होने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई नॉन-मल्टी-लैंग्वेज हिंदी फिल्म 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई करने में सफल रही है. इससे पहले ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘KGF: चैप्टर 2′ जैसी फिल्मों ने यह आंकड़ा कई भाषाओं में रिलीज होकर पार किया था.