अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। फ्रीगंज क्षेत्र में अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर आज सुबह अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग की लपटे उठने लगी। इस आगजनी की घटना के समय सेंटर खुलने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

बड़ी खबर: दिग्विजय सिंह को कोर्ट ने किया दोषमुक्त, जानिए क्या है मामला

घटना उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र के मुख्य चौराहा की बताई जा रही है। जहां अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में सुबह करीब 8 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई। वहीं अचानक फायर अलार्म बजने से मौजूद स्टाफ के सदस्यों ने आग बुझाने की कोशिश की।

MP को मिला एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा: पर्यटन हब खजुराहाे से बढ़ेगी दिल्ली की कनेक्टिविटी, CM मोहन बोले- ‘रेलवे ने किया अद्भुत काम’

वहीं घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। वहीं फायर ब्रिगेड की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। बतादें कि, कुछ दिन पूर्व भी अग्रवाल डायग्नोस्टिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई थी। लेकिन जिम्मेदारों का फिर भी ध्यान नहीं। जानकारी के अनुसार इस घटना में फर्नीचर के साथ मशीनें भी जलकर खाक हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H