रायपुर. लोगों तक जरूरत के समय तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए डायल 112 की सुविधा शुरू की गई है, लेकिन डायल 112 का वाहन ही उरला के एक दुकानदार के लिए मुसीबत बन गया. शनिवार को सुबह 5.30 बजे डायल 112 की गाड़ी उरला के चंद्रदेव फैसी स्टोर में जा घुसी.
डायल 112 गाड़ी के दुकान में घुसने से काफी सामान को नुकसान पहुंचा है. दुकानदार ने इस संबंध में उरला थाना में मामला दर्ज कराते हुए मुआवजे की मांग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक डायल 112 का ड्राइवर नशे में था. दुकान में गाड़ी के घुसने से पहले ड्राइवर ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी थी. दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
साइकिल चालक को बचाने के लिए मोड़ी गाड़ी
एसपी आरिफ शेख ने बताया कि सूमो के ड्राइवर ने साइकिल चालक को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी, जो सामने तेज़ गति से आ रहे ट्रक से टकरा सकता था, लेकिन गाड़ी चालक की कुशलता से साइिकल चालक की जान बची.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-mX6vl3hz8w[/embedyt]
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U86pReq9OSc[/embedyt]