प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम दो दिनों के रायपुर रेल मंडल के दौरे पर है. बावजूद इसके रायपुर और दुर्ग समेत पूरे रेल मंडल में अवैध तरीके से डायमंड कंपनी का चिप्स बेचा जा रहा है.

लल्लूराम डॉट कॉम को ये पुख्ता जानकारी मिली है कि कंपनी को चिप्स बेचने की अनुमति अक्टूबर महीने से है. लेकिन कंपनी लंबे समय से 15 रुपए में ये चिप्स पैकेट बेचती है.

इस कंपनी के चिप्स पैकेट में मार्जिन की बात करे तो ये पैकेट 7 रुपए में दुकानदारों को उपलब्ध कराया जाता है.
अक्टूबर से इस कंपनी के अप्रूवल का आदेश जोन के अधिकारियों ने जारी किया है. जो जोन स्तर के एक कमर्शियल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर उपलब्ध कराया है.

”इस संबंध में जब डायमंड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर पवन अग्रवाल से लल्लूराम डॉट कॉम ने इस संबंध में बात की तो वो पहले गोल-मोल बात करते हुए अंजान बनते रहे. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास पूरे इंडिया में चिप्स बेचने की अनुमति है. उन्होंने ये स्वीकार किया कि पहले अनुमति नहीं थी और सांठ-गांठ से खेल जरूर चलता था, लेकिन आज की तारिख में उनके पास अनुमति है. लेकिन जब हमने उनको ये बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम के पास भी वो आदेश की कॉपी मौजूद है, जिसमें उन्हें उक्त ब्रांड का चिप्स 1 अक्टूबर से बेचने की अनुमति मिली हुई है, वर्तमान में नहीं. तो कहने लगे मैं वैसे भी बीमार हूं मुझे डेंगू हुआ था मैं बाद में आपसे मुलाकात करता हूं.”