हीरा है सदा के लिए ये टैग लाइन पिछले कुछ सालों से हमारे दिलों-दिमांग पर छा गई है. लोग इसी के आधार पर ही इसकी खरीदी के विशेष में सोचते हैं. अपनी चमक के कारण Diamond ज्यादातर लोगों की पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी को हीरा सूट नहीं करता.

ज्योतिषानुसार हर किसी को सूट नहीं होता हीरा

ज्योतिष के अनुसार बिना किसी जानकारी के हीरा पहनने से परेशानियां आने लगती हैं. इसलिए सोच समझकर और ज्योतिषीय सलाह से ही इस रत्न को पहनना चाहिए. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

किन्हें नहीं पहनना चाहिए हीरा

हीरा किन लोगों के लिए होता है शुभ और किन्हें इसे नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष अनुसार हीरा मेष, सिंह, धनु, मीन और वृश्चिक लग्न के जातकों को नहीं पहनना चाहिए. Diamond शुक्र ग्रह से संबंधित होता है इसलिए अगर आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं है तब Diamond न पहनें. आध्यात्मिक पेशे से जुड़े लोगों को भी हीरा धारण नहीं करना चाहिए. 21 वर्ष की आयु से पहले और 50 साल के बाद हीरा नहीं पहनना चाहिए. हीरे के साथ मूंगा और गोमेद नहीं पहनें.

किनके लिए हीरा शुभ

अगर शुक्र आपकी राशि में मजबूत स्थिति में है तब Diamond आपको जबरदस्त सूट करेगा. हीरा पहनने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है. व्यापार में लाभ मिलता है. वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होती है. वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर लग्न वालों के लिए हीरा शुभ माना जाता है. कर्क राशि के जातक कुछ विशेष दशाओं में Diamond पहन सकते हैं. ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में सफलता के लिए हीरा लाभकारी माना जाता है. Read More – टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था …

ऐसे जानें कैसे डायमंड करेगा सूट

हीरा पहनने से पहले आप इसे अपने पास एक सप्ताह के लिए रख लें. इसके बाद देखें कि आपके साथ कैसी घटनाएं घटित होती हैं. अगर आपके साथ सब कुछ सही होता है तो आप इसे पहन लें. वैसे किसी भी तरह का रत्न पहनने से पहले आप संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.