Diamond League Final 2025: ज्यूरिख डायमंड लीग 2025 के फाइनल में भारत के लिए निराशा हाथ लगी, क्योंकि देश के स्टार जेवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा को हार का सामना करना. वो नंबर 2 पर रहे और खिताब जीतने से चूक गए.

Diamond League Final 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस वक्त चर्चा में हैं. वो स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे. ये लगातार तीसरा मौका रहा जब वो खिताब जीतने से चूक गए. नीरज का फाइनल में बेस्ट थ्रो 85.01 मीटर रहा, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर नंबर एक पर रहते हुए खिताब जीतने में सफल रहे. वो 91.51 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ इस बार चैम्पियन बने हैं. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नीरज ने 2022 में फाइनल जीतकर डायमंड ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन इसके बाद वो साल 2023, 2024 और 2025 में वो दूसरे नंबर पर रहे.

फाइनल में नीरज चोपड़ा से फैंस को उम्मीद थी कि वो दो साल से चला रहा रहा गोल्ड मेडल का सूखा खत्म करेंगे, लेकिन उनका पहला प्रयास कुछ खास नहीं रहा. वो पहली बार में 84.35 का ही थ्रो कर पाए, जबकि दूसरी तरफ जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.37 मीटर का थ्रो करके लीड बना ली. वेबर की दूसरा थ्रो भी बढ़िया रहा और 91.51 मीटर जाकर गिरा, मतलब ये कि उनका ये थ्रो पहले से ज्यादा बेहतर था, जबकि नीरज चोपड़ा दूसरा थ्रो 82.00 मीटर दूर कर पाए. तीसरा थ्रो नीरज का फाउल रहा. चौथा अटेम्प्ट भी फाउल रहा. 5वां थ्रो भी वो फाउल कर बैठे. छठे प्रयास में नीरज ने दम लगाया और 85.01 मीटर दूर भाला फेंक दिया. इस थ्रो के चलते वो केशोर्न वाल्कॉट को पछाड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे. मतलब ये कि आखिरी प्रयास में नीरज का बेस्ट थ्रो आया.

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल प्रदर्शन

  • पहला प्रयास- 84.35 मीटर
  • दूसरा प्रयास- 82.00 मीटर
  • तीसरा प्रयास- फाउल
  • चौथा प्रयास- फाउल
  • पांचवां प्रयास- फाउल
  • छठा प्रयास- 85.01 मीटर

स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में कुल 7 एथलीट शामिल थे. इनमें जूलियन वेबर नंबर एक पर रहे, दूसरे पर नीरज चोपड़ा ने फिनिश किया. तीसरे नंबर पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट रहे. चौथे नंबर पर एंडरसन पीटर्स ने फिनिश किया. नीचे देखिए सभी एथलीटों का फाइनल में बेस्ट थ्रो कितना रहा…

  1. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 91.51 मीटर
  2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 85.01 मीटर
  3. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 84.95 मीटर
  4. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 82.06 मीटर
  5. जूलियस येगो (केन्या)- 82.01 मीटर
  6. एंड्रियन मर्डारे (मोल्दोवा)- 81.81 मीटर
  7. साइमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड)- 81.29 मीटर

2025 में दो डायमंड लीग खेले नीरज चोपड़ा

साल 2025 में नीरज चोपड़ा ने दो डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में भाग लिया. दोहा लेग में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट थ्रो (90.23 मीटर) किया था, उस वक्त भी वो नंबर 2 पर रहे थे. इसके बाद पेरिस लेग में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ नीरज ने जीत हासिल की. हालांकि वो फाइनल में नहीं खेले. उन्होंने सिलेसिया और ब्रुसेल्स लेग से बाहर रहने का विकल्प चुना था.उन्होंने कुल 15 अंकों के साथ डायमंड लीग फाइनल में जगह बनाई थी.

Diamond League Final में चैंपियन बनने वाले एथलीट को क्या मिलता है?

डायमंड लीग फाइनल में जो भी खिलाड़ी विनर होता है उसे डायमंड ट्रॉफी म‍िलती है. इतना ही नहीं 30 हजार डॉलर से पचास हजार डॉलर तक की इनामी राशि भी दी जाती है. साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए उसे वाइल्ड कार्ड भी मिलता है. नीरज यह सब जीतने से चूक गए. अब उनका अगला मिशन अगले महीने होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 है, जिसमेंवो अपने खिताब का बचाव करना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट में 13 से 21 सितंबर तक जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहा है.