स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट मैदान पर शालीनता का ब्रांड एम्बेसडर बन चुके न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) फिलहाल भारत में जारी क्रिकेट विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023 in India) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है लेकिन, टूर्नामेंट के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है. ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला एनजेडसी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेगी (1st women president of NZC) बोर्ड जल्द ही अपने नए अध्यक्ष के रूप में डायना पुकेतापु लिंडन (Diana Puketapu-Lyndon) की नियुक्ति कर सकती है. वर्तमान अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन (Martin Snedden) के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो चुका है और इस पद की सबसे प्रबल दावेदार लिंडन ही हैं. वह न्यूजीलैंड के प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं और वर्तमान में न्यूजीलैंड ओलम्पिक समिति की अध्यक्ष भी हैं.
बता दें कि, लिंडन अपने देश के लिए दो ओलम्पिक आयोजनों में मुख्य वित्तीय अधिकारी भी रह चुकी हैं. विशेष बात यह है कि वह अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाली इतिहास की पहली महिला बनेंगी. क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि लिंडन की नियुक्ति क्रिकेट जगत में लैंगिक विविधता और समानता की दिशा में उठाए गए एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है. स्नेडेन ने एक वर्ष पहले ही बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने बोर्ड अध्यक्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में देश के प्रतिनिधि की भूमिका से हटने का निर्णय लिया है. ये दोनों निर्णय बेहद अच्छे और सुदृढ़ प्रशासन उत्तराधिकार योजना सुनिश्चित करने के साथ-साथ लाभ उठाने के नाम पर लिए गए हैं.
स्नेडेन ने यह भी ऐलान किया है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बोर्ड सदस्य रोजर टूसे (Roger Twose) आईसीसी में न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि के रूप में उनकी जगह लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड अध्यक्ष के रूप में मेरा अंतिम कार्यकाल 2024 एजीएम में समाप्त हो जाएगा. इससे मुझे हैंडओवर के लिए समय मिल जाएगा और मैं अगले 12 महीने में लिंडन और रोजर को जरूरत पड़ने पर अपना समर्थन देना जारी रखूंगा. इस बीच गत उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम लीग मैच में बेंगलुरु में श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ जीत दर्ज कर मौजूदा क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है. टीम अब तक अपने आठ लीग मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ आठ अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में में चौथे स्थान पर है. अगर वह श्रीलंका को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें