प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. बारिश के शुरू होते ही प्रदेश भर में डायरिया का कहर जारी है.बताया जा रहै है कि यहां भी 25 लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है.

दरअसल पूरा मामला है जिले के झलका गांव का है,जहां डायरिया का प्रकोप फैलने से करीब 25 लोग बीमार पड़ गये हैं,जिनमें से 7 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ही यहां के ग्रामीण उल्टी दस्त की चपेट में थे,हालांकि शुरू में ग्रामीण इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे और इस मामूली बीमारी समझ रहे थे.

लेकिन देखते ही देखते गांव के करीब 25 लोग डायरिया की चपेट में आ गए. मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है.इनमें से 7 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,बाकी लोगों को फिलहाल छुट्टी दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक गांव में गंदगी अधिक है.साथ ही पानी के कारण भी बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को भी गांव में भेजा गया था. बहरहाल इस बीमारी की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं ा सकी है और डॉक्टर लगातार मरीजों को एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं.

राजनांदगांव में एक की मौत…

बता दें कि राजनांदगांव जिले में छुरिया थाना क्षेत्र के बादरेटोला में बुधवार को डायरिया पीड़ित एक महिला दुगली बाई की मौत हो गई थी.इसके अलावा भी इन दिनों लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.