आकिब खान हटा(दमोह)। जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र के पाली गांव में डायरिया फैल गया। गांव के लगभग 60 से 70 की लोगों को उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए। अधिकतर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो, सिविल अस्पताल हटा और जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया है। डायरिया से 8 साल की बच्ची रवीना पिता ब्रजेश बर्मन की मौत की जानकारी सरपंच ने दी है। हालांकि स्वस्थ्य विभाग ने बच्ची की मौत डायरिया से होने की पुष्टि फिलहाल नहीं की है। दूषित पानी पीने से सभी लोगों के बीमार होने की सूचना है।

Read more- पीएम मोदी पर कमलनाथ ने बोला हमला: कहा- ‘मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं…‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व, जनता पर अहसान नहीं’

बताया जा रहा है कि गांव के कुएं का दूषित पानी पीने से यहां के सभी लोग बीमार हुए और डायरिया के शिकार हो गए।
ग्राम पंचायत पाली के सरपंच प्रतिनिधि किशोर यादव ने गांव में डायरिया फैलने की सूचना जनपद सीईओ और स्वस्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो से डॉक्टर प्रदीप तंतवाय, श्रीराम गोस्वामी, डॉ अरविंद नेमा आदि पहुंचे और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डालकर लोगों को हैंडपंप का साफ पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल भिजवाया गया है।

Read more- MP Morning News: PM मोदी कल मध्य प्रदेश आएंगे, शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, CM जाएंगे लहार, प्रहलाद पटेल नर्मदापुरम कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल, कांग्रेस इस दिन जारी कर सकती हैं आरोप पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus