एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य अपने किरदार पर: "यह ऐसा किरदार है, जो आपको सतही बातों से आगे देखने को मजबूर करता है"

Dibyendu Bhattacharya The Bengal Files: मुंबई. बहुप्रतीक्षित फिल्म द बंगाल फाइल्स में वेटरन एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य एक अहम किरदार निभा रहे हैं, जो पहले से ही चर्चा में है. ‘रॉकेट बॉयज़’ और ‘सैक्रेड गेम्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर दिब्येंदु इस बार रहस्यमयी राजेंद्र लाल रॉयचौधरी के रूप में दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध करने वाले हैं.

फिल्म की कहानी जटिल घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है और रॉयचौधरी का किरदार इस पूरी कथा का अहम हिस्सा है. दिब्येंदु की बारीक अदाकारी इस भूमिका में गहराई जोड़ेगी और इसे देखने लायक बनाएगी.

Also Read This: वेनिस फिल्म फेस्टिवल: ऋषभ साहनी ने इंदिरा धर की ‘इकोज ऑफ वैलोर’ से किया लोगों को इंप्रेस

Dibyendu Bhattacharya The Bengal Files
Dibyendu Bhattacharya The Bengal Files

Dibyendu Bhattacharya The Bengal Files. अपने किरदार को लेकर दिब्येंदु ने कहा, “विवेक और मैं लंबे समय से साथ काम करते आए हैं. हमने साथ में फिल्म ‘गोल’ की थी. जब उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर किया, तो मैंने तुरंत हाँ कह दी, क्योंकि मैं एक रोल प्लेयर हूँ. यह बहुत दिलचस्प और दमदार कैमियो है. ऐसे रोल्स मुझे हमेशा ही आकर्षित करते हैं. राजेंद्र लाल रॉयचौधरी का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा. वह एक ऐसा इंसान है, जो आपको सतह से आगे सोचने को मजबूर करता है. यह हीरो या विलेन की कहानी नहीं है, बल्कि इंसान की जटिलताओं को दिखाता है. यह फिल्म बंगाल के विभाजन पर आधारित एक बड़ी स्क्रिप्ट पेश करती है. सिनेमा एक आर्ट है और दर्शक इसे अलग-अलग स्तर पर महसूस कर सकते हैं.”

Also Read This: 7 साल के हुए Shahid Kapoor के बेटे जैन, Mira Rajput ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई …

दिब्येंदु भट्टाचार्य का करियर हमेशा जटिल और यादगार किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. ‘सैक्रेड गेम्स’ में मोमिन भाई की सख्त छवि से लेकर ‘द बंगाल फाइल्स’ तक, उनका हर किरदार दर्शकों के दिलों में गूँजता रहा है. रॉयचौधरी के रूप में उनका यह नया सफर उनकी प्रतिभा और मेहनत का एक और सबूत है.

Dibyendu Bhattacharya The Bengal Files. द बंगाल फाइल्स की मजबूत कहानी और शानदार कास्ट इसे एक बेमिसाल सिनेमाई अनुभव बनाती है. दिब्येंदु भट्टाचार्य का यह किरदार फिल्म का खास आकर्षण बनने वाला है और यही कारण है कि वे आज भी इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं.

Also Read This: Boney Kapoor को फिर आई Sridevi की याद, तिरुपति बालाजी मंदिर से शेयर किया फोटो …