रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य अमित कुमार यदु ने भाजपा के आज दोपहर 3 से 5 बजे तक किए प्रदेशव्यापी हड़ताल को ढकोसला बताया है. यदु ने 15 साल तक राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से पूछा है कि खुद 2011 में सार्वजनिक घोषणा करने के बावजूद प्रदेश में शराबबंदी क्यों नहीं की थी? यदु ने डॉ. रमन सिंह और पूरे भाजपा के सदस्यों को झूठ की गंगोत्री बताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी बात को सही ठहराने किसी भी हद तक जा सकते हैं. एक झूठ को 100 बार बोलकर सही साबित करना चाहते हैं.

झूठ बोलना भाजपा का चरित्र

भाजपा कहती है कि गंगा जल हाथ में लेकर कांग्रेस ने सरकार बनने पर शराबबंदी लागू करने का वादा किया था, लेकिन ये बीजेपी की झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने के लिए कसम खाई थी. इसका प्रमाण आसानी से लोगों को मिल जाएगा. इस तरह के झूठ का सहारा लेना भाजपा का शुरू से ही काम रहा है.

रमन सिंह ने मजदूरों को मजबूर बनाया

संचार विभाग के सदस्य ने कहा कि आज 15 साल बाद प्रदर्शन कर डॉ.रमन सिंह को मजदूरों का ख्याल आ रहा हैं. बहुत संवेदना दिखा रहें हैं, ये मजदूर तो उन्हीं के 15 साल की सरकार के रवैया देख कर ही यहां से पलायन कर गए थे, तब तो इनकी आंखें बंद थी. मजदूरों को आज मजबूर भाजपा के ही व्यक्तियों ने बनाया हैं. आज कोरोना महामारी में वही मजदूर प्रदेश के मुख्यमंत्री जन हितैषी भूपेश बघेल का धन्यवाद देते नहीं थक रहें हैं. भूपेश बघेल ने उन मजदूर को अपने राज्य में लाकर मजबूत बनाया है.