लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसे Prof.N John Camm नाम से ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इसमें फ्रांस दंगे को काबू करने के लिए उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की मांग की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिसे फ्रांस के प्रोफेसर बताया जा रहा था, वह प्रोफाइल ही फेक निकला.

इस ट्वीट में कहा गया है कि भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस दंगे को काबू करने के लिए भेज दे. अगले 24 घंटे में दंगा कंट्रोल हो जाएगा. वहीं, दावा है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की मांग करने वाला यह ट्विटर हैंडल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स का है. वह पहले धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. यूजर्स ने नरेंद्र विक्रमादित्य से संबंधित रचाकोंडा पुलिस का 25 मई 2019 का ट्वीट भी साथ में साझा किया है.

वहीं, इस वायरल ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. जवाब में कहा कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है. उत्तर प्रदेश के सीएम द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है.

इसे भी पढ़ें – शारीरिक संबंध बनाना चाहता था पति, पत्नी ने किया इंकार, गुस्से में चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

वहीं Altnews के मो. ज़ुबैर ने तुरंत इस मामले की जांच पड़ताल कर सूचना दी कि Proff. N John Camm नामक इस प्रोफाइल को नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नाम का शख्स चला रहा है. यह शख्स हैदराबाद में अपने कर्मचारियों से ही धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है. 

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक के बेटे ने टीचर से किया रेप, बनाया अश्लील Video, मामला दर्ज होने के बाद केस वापसी के लिए धमका रहा आरोपी

बता दें कि बीती 27 जून को फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में एक 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के कारण पुलिस ने गोली मार दी थी. इसके बाद से फ्रांस में हिंसा भड़क उठी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार तीन दिनों में तक प्रदर्शन चला. जिसमें 492 इमारतों को नुकसान पहुंचाया. 2 हजार गाड़ियां जलाई गईं. मामले में अब तक 875 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक