बिहार के बाद अब चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि चुनाव आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को इसके लिए तैयार रहने का संदेश भेज दिया है. राज्य के सीईओ मनोज कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव मनोज पंत को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) की नियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने ईआरओ और एईआरओ की नियुक्ति के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए. बता दें कि, ममता सरकार पहले ही SIR को राज्य में लागू न करने देने की धमकी दे चुकीं हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में विरोध के नाम पर बंगाल में TMC का उत्पात एक बार फिर देखने को मिल सकता है.

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने बार-बार विधानसभावार ईआरओ और एईआरओ की नियुक्ति करने की बात कही है. हाल ही में, केंद्रीय चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय को फिर से पत्र लिखा है. ईआरओ, एईआरओ सहित रिक्त पदों को भरने के संबंध में एक प्रभावी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने 29 अगस्त शाम 5 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. पता चला है कि अभी तक ईआरओ के पद के लिए 15 से 16 रिक्तियां लंबित हैं और एईआरओ के पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां लंबित हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव मनोज पंत को इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति के लिए पत्र लिखा.

बिहार में एसआईआर होने के बाद, बंगाल में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. आयोग के सूत्रों के अनुसार, भले ही पूरे देश में एसआईआर शुरू न हो, लेकिन देश के पांच राज्यों में एसआईआर सबसे पहले शुरू होगी और उस सूची में बंगाल भी शामिल है.

ममता ने SIR का किया है विरोध

आयोग के सूत्रों के अनुसार, एसआईआर सबसे पहले उन राज्यों में किया जाएगा, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. 2026 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इसलिए बंगाल के एसआईआर होने की प्रबल संभावना है. इसी माहौल में, सीईओ ने ईआरओ और एईआरओ की नियुक्ति को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

बिहार में SIR का विरोध किया जा रहा है. बिहार में SIR और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी औ तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी ने SIR का विरोध किया है और कहा कि यह बैकडोर से एनआरसी लागू किया जाना है. इसके पीछे उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत करार दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m