नई दिल्ली। शराब के शौकीनों को बीयर शॉर्टेज का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में भीषण गर्मी, बढ़ती मांग और प्रतिबंधित आपूर्ति की वजह से ज्यादातर दुकानों पर लोकप्रिय ब्रांडों के बीयर की भारी कमी हो गई है. बीयर लोगों के सबसे पसंदीदा अल्कोहल ड्रिंक में से एक है, लेकिन आपूर्ति प्रतिबंधित होने के कारण बीयर रेस्टो-बार से भी गायब हो गई है. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार शॉर्टेज की स्थिति जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. ऐसे में बीयर पीने वालों को अन्य दूसरे विकल्पों की तलाश करनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: त्यागराज स्टेडियम विवाद : समय से पहले खेल सुविधाओं को बंद कर अपने कुत्ते को वॉक कराने वाले IAS अधिकारी का लद्दाख तबादला, पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश

टॉप ब्रांड की शराब भी गायब

गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल बीयर की मांग बढ़ती है और इसमें सीमित आपूर्ति देखी जाती है, लेकिन शराब विक्रेताओं के मुताबिक इस बार ये पहली बार है कि सभी प्रमुख बड़े ब्रांड मार्केट से गायब हैं. इसमें कैन, पाइन्ट और बोतल लेगर और स्ट्रांग बीयर दुकानों की शेल्फ से गायब हो गए हैं. मार्केट में जो नए ब्रांड हैं, उनकी भारी बिक्री दर्ज की जा रही है. कुछ विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से प्रीमियम रेट्स वसूलने की खबरें भी आई हैं. ज्यादातर ब्रांडों को अधिकतम रेट पर बेचा जा रहा है और दुकानदार बीयर पर छूट भी नहीं दे रहे हैं.

लिकर

ये भी पढ़ें: सफदरजंग और मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं

गर्मी जल्दी शुरू होने के कारण शराब की बढ़ी मांग

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) के महानिदेशक विनोद गिरी ने इस बारे में कहा कि इस साल बीयर की मांग में पिछले वर्षों की तुलना में कम से कम 30% की बढ़ोतरी हुई है. मार्च में गर्मी जल्दी शुरू होने के कारण इस बार मांग अचानक बढ़ गई है. एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में हर साल बीयर के 315-320 मिलियन बोतलें या केन बेची जाती हैं. अप्रैल-जुलाई के दौरान जब गर्मी चरम पर होती है, तो बीयर की 40% से अधिक की खपत होती है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ में इसकी खपत में भी वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली में कोई डिस्टिलरी नहीं है. ऐसे में दिल्ली में आपूर्ति राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू से होती है. प्रतिबंधित आपूर्ति के कारण बीयर की उपलब्धता कम है.

ये भी पढ़ें: इस अनोखे APP से चलेगा छात्रों की खुशी का पता, 10 हजार कॉलेजों के 70 लाख स्टूडेंट्स के सुख और दुख जानेगा एप