रायपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म पद्मावत को हरी झंडी देने के बावजूद फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व ही विरोध में रविवार को राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली निकाली और माॅल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
इससे पहले वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में महासभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद रैली के रूप में सभी मैग्नेटो मॅाल पहुंचे. मॅाल के अंदर महासभा के लोगों ने जबरिया घुसने की भी कोशिश की. मॅाल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अंदर दाखिल हो गए. इस दौरान न सिर्फ उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया बल्कि माॅल के कर्मचारियों और अधिकारियों पर ही अपना गुस्सा निकाला और फिल्म को प्रदर्शित न करने की चेतावनी दी.
क्षत्रिय महासभा ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म को प्रदर्शित न किए जाने की अपील की है साथ ही दर्शकों से भी थिएटर न आने के लिए कहा है. क्षत्रिय महासभा इसे हिन्दु और नारी अस्मिता बता रही है. क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि फिल्म में 3-4 कट से ज्याद कट नहीं किया गया है. यह रानी नहीं पूरी नारियों और हिन्दुओं का अपमान है.
आपको बता दें कि पहले 1 दिसंबर को पद्मावती फिल्म प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन देशभर में विरोध प्रदर्शन के बाद निर्माताओं ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख को आगे बढ़ा दिया था. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने, डिस्क्लेमर सहित 300 से ज्यादा फिल्म के दृश्यों में कट करने के लिए कहा था. जिसके बाद फिल्म को 25 दिसंबर को नए नाम पद्मावत के साथ रिलीज की जा रही है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और चंडीगढ़ में फिल्म के प्रदर्शन पर वहां की सरकारों ने प्रतिबंध लगाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में फिल्म को रिलीज करने के साथ ही राज्य सरकारों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया था
नहीं पहुंची पुलिस
उधर इस पूरे मामले में क्षत्रिय महासभा के प्रदर्शन की जानकारी होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर पुलिस की कोताही साफ नजर आई. कार्यकर्ता राम मंदिर से माॅल पहुंच गए और वहां पर उन्होंने हंगामा खेज प्रदर्शन भी किया. लेकिन पुलिस का कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था. प्रदर्शन करने के बाद जब प्रदर्शनकारी मॉल के बाहर आ गए. उसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OrjRQLK_RGA[/embedyt]