गोंदिया से प्रतीक चौहान, रायपुर. आरपीएफ के डीआईजी भवानी शंकरनाथ गोंदिया आरपीएफ पोस्ट, सीआईबी और एसआईबी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के बहाने ऑन ड्यूटी मॉल घूमने का शौक रखने वाले डीआईजी इस बार गोंदिया पहुंचकर बोदलकसा पिकनिक मनाने भी गए. अब सवाल ये है कि पिकनिक का खर्चा क्या प्रोटकॉल सेवा के तहत था ? या यहां का खर्चा डीआईजी ने स्वयं वहन किया ? यहां ये बताना भी जरूरी है कि, गोंदिया से बोदलकसा पिकनिक स्पॉट की दूरी करीब 50 KM की है और यहां डीआईजी रेलवे के खर्चे से बुक हुई गाड़ी में गए और उन्हें आरपीएफ की एक अतिरिक्त पेट्रोलिंग गाड़ी भी दी गई थी.

आरपीएफ सूत्र का दावा है कि, निरीक्षण की परमिशन IG RPF से ली थी. लेकिन डीआईजी पिकनिक मानने गए हैं, इसकी जानकारी IG को है कि नहीं स्पष्ट नहीं है.

साहब को ऑन ड्यूटी मॉल घूमने का शौक

आरपीएफ एक सूत्र ने आगे बताया, डीआईजी भवानी शंकरनाथ 29 नवंबर को वंदेभारत से गोंदिया पहुंचे थे. इसके बाद इन्होंने वर्दी पहनकर सीआईबी का निरीक्षण किया. यहां एक घंटे निरीक्षण के बाद लंच किए बिना पिकनिक मनाने बोदलकसा चले गए. उनके साथ सीआईबी इंस्पेक्टर और कुछ स्टाफ भी मौजूद थे. यहां नाइट में पार्टी करने के बाद ये सुबह गोंदिया पहुंचे. इसके बाद इन्होंने नियमों को ताक में रखते हुए बिना वर्दी के SIB और गोंदिया RPF पोस्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद डीआईजी वंदेभारत से ही बिलासपुर रवाना हो गए.

इस बार भी जांच नहीं होगी ?

डीआईजी भवानी शंकरनाथ मॉल घूमने का शौक रखते हैं. जिसको लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अब साहब फिर निरीक्षण के बहाने पिकनिक मानने निकल पड़े. इसके बाद भी संभवत: साहब के खिलाफ ना जांच होगी और ना ही कार्रवाई होगी, क्योंकि साहब डीआईजी हैं.

CCTV पर साक्ष्य हैं मौजूद

डीआईजी भवानी शंकरनाथ के बिना वर्दी के निरीक्षण करने का प्रूफ गोंदिया आरपीएफ और एसआईबी में लगे सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है. वहीं जब हमने 8ः55 को फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.

पूर्व आईजी भी गए थे निरीक्षण के बहाने पिकनिक मनाने

डीआईजी भवानी शंकरनाथ के अलावा एसईसीआर के पूर्व आईजी भी इस तरह निरीक्षण के बहाने मैनपाट घूमने गए थे, जिसका खुलासा भी लल्लूराम डॉट कॉम ने किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें