रायपुर. DIG सुंदरराज पी ने रक्तदान कर नक्सल हमले में घायल अपने एक जवान की जान बचायी. घायल जवान का नाम मड़कम हुर्रा है, डीआरजी का ये जवान 10 जुलाई 2018 को सुकमा के चिंतागुफा थाने के मिनपा गांव में नक्सली मुठभेड़ में मोर्चा थामे था, लेकिन इसी बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें मड़कम हुर्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

मड़कम को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ब्लास्ट में बुरी तरह जख्मी मड़कम का काफी खून बह गया था, उसके पैर के आपरेशन की तत्काल जरूर थी. ऐसे में जैसे ही नक्सल आपरेशन के डीआईजी सुंदरराज पी को इसकी जानकारी मिली, वो नक्सल अभियान शाखा के दो जवान हितेश सिंह और नेमीचंद सोनी के साथ अस्पताल पहुंचे और तीन यूनिट खून देकर घायल जवान की जान बचायी.

मड़कम हुर्रा का आपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है और घायल जवान पूर्णतः स्वस्थ्य है तथा खतरे से बाहर है. घायल जवान मड़कम हुर्रा स्वस्थ्य होने के पश्चात् पुनः नक्सल विरोधी मोर्चे पर जाने के लिए संकल्पित है.