भोपाल. मध्यप्रदेश पंजीयन विभाग में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद आज अंततः पुलिस ने DIG पंजीयक राजीव जैन पर छेड़छाड़ और कार्यस्थल पर प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पंजीयन विभाग की वरिष्ठ उप पंजीयक ने इन घटनाओं से तंग आकर विभाग के पीएस मनोज श्रीवास्तव, ADG महिला सेल अरुणा मोहन राव, IG भोपाल और महिला आयोग में शिकायत की थी. इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस ने अंततः आज एफआईआर दर्ज कर ली.
पीड़िता पंजीयन विभाग में वरिष्ठ उपपंजीयक हैं और भोपाल में पदस्थ है. पीड़िता ने 7 पेज की शिकायत में अपनी व्यथा बताते हुए आरोप लगाया है कि उप महानिरीक्षक पंजीयक राजीव जैन उसे आफिस के बाद फाइल लेकर घर बुलाते हैं. वे अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाते हैं. शुरू में वह उनके घर गई, जहां उनकी पत्नी से अच्छे संबंध हो गए. बाद में जब जैन ने गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया तो फिर घर जाना बंद कर दिया. उनकी पत्नी से भी जैन के व्यवहार के बारे में चर्चा की तो उन्होंने भी यही जवाब दिया कि जैसा साहब कहें वैसा करते जाओ. पुलिस के अनुसार आरोपी डीआईजी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.