रायपुर। जब से दीनदयाल उपाध्याय क के कार्यक्रम में रायपुर मेयर प्रमोद दुबे ने की तभी से मेयर साहब चर्चा में हैं. अब मेयर साहब करे भी तो क्या करे प्रथम नागरिक का फर्ज निभाएं या पार्टी लाइन में रहकर काम करें. दुबे जी इसे लेकर उलझ जाते हैं. क्योंकि कई मौके पर सरकारी कार्यक्रम होता है, स्वाभिक सत्ताधारी दल के नेताओं की मौजूदगी होती है और महापौर को भी होना होता है. ऐसा कुछ बीते दिनों दीनदयाल जयंती के कार्यक्रम में हो गया था.
खैर आज की खबर तो ये हैं बीजेपी नेताओं के साथ यही औपचारिकतावश करीबी महापौर के लिए मुसीबत बन गई है. जिला कांग्रेस ने उनके खिलाफ कमेटी बिठा दी है तो दूसरी तरफ उनकी खिंचाई हो रही है. इसी तरह की खिंचाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह ने अपने दौरे के दौरान कर ली.
मौका था दिग्विजय सिंह के दौरे का दूसरा दिन. जगह थी कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी का आवास. जहां दिग्विजय सिंह लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे. और खुद मौजूद थे महापौर प्रमोद दुबे. बस फिर क्या था, दिग्विजय सिंह की नजर प्रमोद दुबे पर पड़ी.
मेयर साहब के दीनदयाल वाली खबर पहले ही दिग्गी साहब तक पहुंच चुकी थी. दिग्गी साहब प्रमोद दुबे से पूछ ही लिया है क्यों भई आजकल आपकी तस्वीर मंत्री के साथ खूब दिख रही है.
दिग्विजय सिंह की ओर से ऐसा कुछ कहते ही मेयर साहब झेंप सा गए. उन्होंने जवाब में कहा जी नहीं ऐसा नहीं. उनकी तस्वीर डांडिया वाले कार्यक्रम में मंत्री के साथ लगी है.
इस मामले पर प्रमोद दुबे ने बताया कि उनकी डांडिया वाली तस्वीर अखबारों में छपी थी. इस फोटो में वे और बृजमोहन अग्रवाल साथ थे. इसी को लेकर दिग्विजय ने उनसे मज़ाक किया. जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.