दिल्ली. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह 12 मई को हुए छठे चरण के मतदान में अपना ही वोट नहीं डाल पाए। उन्हें मध्य प्रदेश के राजगढ़ में वोट डालने पहुंचना था। वोट न डाल पाने के पीछे क्या वजह रही, यह पता नहीं चल पाया है लेकिन दिग्गी राजा ने मीडिया के सामने इसका पछतावा जाहिर किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा, ”हां मैं वोट डालने राजगढ़ नहीं जा पाया और इसका खेद है। अगली बार मैं अपना नाम भोपाल में पंजीकृत करूंगा।”
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वह वोट डालने के लिए राजगढ़ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय सिंह रविवार को पूरे दिन भोपाल में पोलिंग बूथों का मुआयना करते रहे। वह एक मंदिर के बाहर भी देखे गए थे। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह वोट डालने जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा था, ”मैं जाऊंगा, मैं पहुंचने की कोशिश करूंगा।” भोपाल से राजगढ़ की दूरी 130 किलोमीटर बताई जाती है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय वहां नहीं पहुंच पाए।