चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत में डिजिटली को बढ़ावा देते हुए आज से देश के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के तहत हवाई यात्रियों को अब अपने पहचान से संबंधित दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। बायोमैट्रिक जांच के माध्यम से सिर्फ चेहरा दिखाकर यात्री जांच प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा और एयरपोर्ट पर कम समय में प्रवेश करना आसान हो जाएगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने का अभियान चला रहे हैं और इसी के तहत अब डीजी यात्रा सेवा का आज से औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने विशाखापट्टनम से वर्चुअली किया। इंदौर में इस समारोह में सांसद शंकर लालवानी एयरपोर्ट विपिन सेठ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यात्रियों को पहचान संबंधित दस्तावेज दिखाने के बजाए बायोमैट्रिक जांच के जरिए ही सिर्फ चेहरा दिखाने पर जांच हो जाती है।

आज उड्डयन मंत्री ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट सहित देश के कुल 9 एयरपोर्ट पर इस सेवा की शुरुआत की। इंदौर में हुए समारोह में टर्मिनल में बड़ी स्क्रीन लगाकर मंत्री ने वर्चुअली सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यात्रियों को इस सेवा की जानकारी दी गई और सेवा का इस्तमाल करने वालों को उपहार भी दिए गए। इस सुविधा के शुभारंभ पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शुमार इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर डीजी सेवा का शुभारंभ किया गया है, जिससे यात्रियों को दस्तावेज साथ रखने और गुम होने की सुविधा से निजात मिलेगी।

यात्रियों का बचेगा समय

वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिन कांत सेठ ने बताया कि, केंद्र सरकार के विमानन मंत्रालय ने देश के 9 एयरपोर्ट पर डीजी सेवा का शुभारंभ किया है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और यात्री कम समय में एयरपोर्ट मे प्रवेश कर सकेंगे और यात्रियों का काफी समय बचेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m