Digital Arrest Scam in India: रायगड़ा. रायगड़ा की एक महिला डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसकर साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, रायगड़ा जिले के चीफ मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ ऑफिसर कार्यालय में कार्यरत एडिशनल डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर डॉ. ममता चौधरी के साथ यह ठगी हुई है. इस मामले को लेकर डॉ. चौधरी ने रायगड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read This: मोकिम के बिना कांग्रेस कमजोर पड़ जाएगी… पार्टी फैसले पर भड़कीं गिरिबाला बेहरा

Digital Arrest Scam in India
Digital Arrest Scam in India

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले डॉ. ममता को एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक कूरियर ऑफिस का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके आधार कार्ड से जुड़ा एक संदिग्ध बैग मिला है, जिस पर गंभीर आरोप हैं. इसके बाद कॉल को एक नकली पुलिस अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया गया.

साइबर ठग ने डॉ. ममता से कहा कि वेरिफिकेशन पूरा होने तक वह घर से बाहर न निकलें, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ठग ने सहयोग न करने पर गंभीर कार्रवाई की धमकी भी दी.

Also Read This: MSP का लालच रोकने सख्त हुई सरकार: धान तस्करी पर लगाम के लिए ओडिशा बॉर्डर पर कड़ी पहरेदारी

लगातार दो दिनों तक डर और दबाव में रखकर डॉ. ममता को डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और उनसे 1.2 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई.

डॉ. ममता की शिकायत के आधार पर रायगड़ा पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रहे हैं. रायगड़ा IIC प्रसन्न कुमार बेहरा ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, डॉ. ममता ने फोन पर संपर्क करने पर इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार किया.

Also Read This: MLA सैलरी बढ़ोतरी पर सियासी घमासान: जनता के गुस्से के आगे BJP-BJD एकजुट, फैसले पर पुनर्विचार की मांग