सत्यपाल राजपूत, रायपुर. शिक्षा के क्षेत्र में सीखने और सिखाने की पद्धति जितनी सरल होती है, सीखना उतना ही आसान होता है. समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अब राज्य के 4669 विद्यालयों में डिजिटल क्लास और 1036 विद्यालयों में डिजिटल क्लास के साथ कंप्यूटर लैब की स्थापना की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

एनसीआरटी के अतिरिक्त संचालक योगेश शिवहरे ने बताया कि डिजी दुनिया योजना राज्य के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के डिजिटल अंतर को कम करने के लिए अवसर प्रदान करती है एवं शिक्षा की नई संभावना खोलती है. इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालय के विधार्थियों को समान स्तर के अवसर प्रदान करती है.

40 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी 4669 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जा रही है, जिसमें चार दिवसीय मात्र ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम SCERT रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था, जो भविष्य में तकरीबन 40,000 शिक्षकों का प्रशिक्षित करेंगे. शिक्षकों के शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि करने के लिए एवं तकनीकी का प्रयोग कर शिक्षा को और अधिक विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.