रायपुर. डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन समीक्षात्मक डिजिटल साक्षरता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बना रहा. ग्रामीण महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में 10 सूचनाप्रोन्योर सेंटर की स्थापना की गई है. डिजिटल साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं इंटरनेट व अन्य संचार माध्यमों से सही जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इसके लिए डिजिटल संसाधनों से लोगों को जोड़ा जा रहा है.

डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के जिला समन्वयक कौशल सिन्हा ने बताया, सूचनाप्रोन्योर सेंटरों को महिलाएं संचालित करेंगी. साथ ही ये महिलाएं गांव में डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाएंगी. फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को ट्रेनिंग देकर महिला उद्यमी तैयार किया जाएगा, जिससे इनकी आजीविका का प्रबंध होगा.

सभी सूचनाप्रोन्योर सेंटर का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, पंच एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्वसहायता समूह की महिलाएं सम्मिलित हुईं.