नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ व्यापक लड़ाई में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह को गृहमंत्रालय ने अहम ज़िम्मेदारी दी है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में डिजिटल मोर्चे का प्रमुख बनाया गया है. उन्हें गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में नक्सलियों के खात्मे के लिए हाल में ही बनी उच्च स्तरीय कमेटी में लिया गया है.

इस कमेटी में नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी और केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

इस संबंध में पिछले शनिवार को छ्त्तीसगढ़ सरकार को अवगत करा दिया गया है. राज्य सरकार ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है. अमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के सरकारी तंत्र में डिटिटलाइजेशन में अहम भूमिका अदा की है.

अमन सिंह की नियुक्ति इस कमेटी में इसलिए की गई है क्योंकि इस कमेटी में कोई भी आईटी एक्पर्ट नहीं था. इसे लेकर 8 मई को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों के पुलिस प्रमुख भी शामिल हुए थे.