अजयारविंद नामदेव, शहडोल। डिजिटल इंडिया के दौर में जहां बैंकिंग सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, वहीं शहडोल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक गरीब किसान के खाते से केसीसी निकासी के नाम पर 40 हजार रुपये गायब होने का आरोप लगा है। किसान का कहना है कि उसने न तो पूरी रकम प्राप्त की और न ही उसे किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी दी गई, जिसके बाद अब वह दर-दर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर है।
सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम डोहरार निवासी दिलीपकरण सिंह/ बारसात सिंह ने प्रशासन को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से निकाली गई राशि में धोखाधड़ी की गई और उनके खाते से 40 हजार रुपये गबन कर लिए गए।
शिकायत के अनुसार 22 दिसंबर 2025 को पीड़ित द्वारा बैंक में केसीसी के माध्यम से राशि निकालने की प्रक्रिया की गई थी। आरोप है कि बैंक से जुड़े सीएससी संचालक और संबंधित कर्मियों ने भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए पीड़ित को पूरी जानकारी दिए बिना दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और रकम का आहरण किया, पीड़ित का कहना है कि निकासी के बाद उसे वास्तविक राशि नहीं दी गई और बाद में खाते की जानकारी लेने पर 40 हजार रुपये कम पाए गए, पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने इस संबंध में सीएससी संचालक और बैंक कर्मियों से सवाल किया तो उसे गुमराह किया गया और टालमटोल रवैया अपनाया गया,बाद में बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पूरी गड़बड़ी उजागर हुई, शिकायत में यह भी उल्लेख है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरों में सब कुछ कैद है, जिसकी जांच कर सच्चाई सामने लाई जा सकती है।
पीड़ित ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ और बैंक अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही गबन की गई राशि वापस दिलाने की भी गुहार लगाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


