हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में दिग्गजों के चुनावी दौरे और आरोप प्रत्यारोप के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को झूठा आदमी बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनसे बड़ा झूठा आदमी मैंने नहीं देखा। 3 दिसंबर को कांग्रेस 2018 से और शक्तिशाली रूप में उभरकर सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के नेतृत्व से पीएम मोदी और अमित शाह का विश्वास उठ चुका है। पीएम मोदी ऐसे प्रचार कर रहे हैं जैसे वह मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। सीएम शिवराज सिंह के कांग्रेस को नहीं छोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इंसान जब हताश हो जाता है तो यही रास्ता अपनाता है। 

कन्हैया कुमार का विवादित बयान: कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को नहीं बल्कि अपने पिता को देते हैं गाली, मिशनरी से की बीजेपी की तुलना

दिग्विजय सिंह ने जय और वीरू के बाद श्याम और छेनू वाले मुद्दे पर कहा कि ये सब बेकार बात है। असली मुद्दे भ्रष्टाचार, अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई है। इन सब बातों से ध्यान भटकाने के लिए यह बातें की जा रही है। आदिवासियों के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासी सीटों पर पहले से बेहतर परिणाम होगा। आदिवासी पूरी तरह से कांग्रेस के साथ हैं। हालांकि बीजेपी ने आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र परिषद और  बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोगों को काफी तादात में सहयोग किया है। बीजेपी ने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है इससे यही साबित होता है कि बीजेपी घबराई हुई है। कैलाश विजयवर्गीय के राम मंदिर के दर्शन करने की सलाह पर उन्होंने कहा कि मेरे हृदय में राम बसे हुए हैं।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus