राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बच्चियों के साथ यौन शोषण और बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर प्रदेश में कांग्रेस बेटी बचाओ अभियान चलाएगी। इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर बयान दिया था, उस पर माफी मांगें। दिग्विजय सिंह ने अपनी ही सांसद मीनाक्षी नटराजन को टंच माल कहा। कमलनाथ ने महिला को सजावट का सामान बताया। इन सबको लेकर पहले जीतू पटवारी को माफी मांगना चाहिए। 

बीजेपी के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अगर शुद्ध मन से यात्रा की घोषणा की है तो पहले माफी मांगें। इनका भूतकाल बेटियों के प्रति अपराधों से भरा हुआ है। नैना साहनी, सरला मिश्रा से माफी मांगें। सुकन्या कहां है पता लगाएं?  

उन्होंने आगे कहा कि पहले कांग्रेस के लोगों को नैना साहनी, सरला मिश्रा का चित्र लगाकर श्रद्धांजलि देनी चाहिए। लापता सुनैना के लिए पोस्टर लगाएं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी अपने बयानों के लिए माफी मांगें।

बता दें कि पटवारी ने कहा कि 26 सितंबर को 5 साल की बेटी, 24 सितंबर को 7 साल की बेटी, 63 साल और 75 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म हुआ। सरकार के साथ विपक्ष का भी फर्ज बनता है कि हम महिला बेटियों के लिए काम करे। पीसीसी चीफ ने कहा कि पुलिस विभाग को मिलने वाले इक्यूपेंट सबसे फिसड्डी है, सरकार को जागना पड़ेगा।

अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति डर पैदा करना पड़ेगा। पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना तो बना दी, मगर उन लाडली बहनों को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। पीसीसी चीफ ने कहा कि जनता को जागरूक करने का जिम्मा अब कांग्रेस ने अपने हाथों में लिया है। कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी, उन्होंने कहा कि यह राजनैतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है। 

MP कांग्रेस चलाएगी बेटी बचाओ अभियान: पटवारी ने कहा- प्रदेश में बच्चियां-महिलाएं असुरक्षित, बीजेपी बोली- Congress पहले माफी मांगे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m