राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पटलवार किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुलाम नबी भाईजान 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया।
दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। गुलाम नबी के इसी बयान पर तीखा पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया.. अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !!
ये है पूरा मामला
गुलाम नबी आजाद ने एक आत्मकथा ‘आजाद’ लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभवों का जिक्र किया है। किताब लॉन्च से एक दिन पहले यानी मंगलवार को गुलाम नबी ने कांग्रेस नेताओं पर तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं हैं। मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं है। बेशक मैंने अपनी किताब में नेहरू जी के समय में, इंदिरा जी के समय में, राजीव जी के समय में क्या गलत हुआ, इसका उल्लेख किया है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे। उनमें सहनशक्ति थी, उन्हें जनता का समर्थन और सम्मान था और समय के साथ अपने काम से वे पलट सकते थे। वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है।
PM मोदी की तारीफ
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के साथ जो किया और उन्होंने मेरे साथ जो व्यवहार किया, इसका मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो, CAA हो या फिर हिजाब का मुद्दा। इसके बावजूद मोदी ने कभी बदले की भावना से काम नहीं किया। वो हमेशा एक नर्म दिल वाले राजनेता की तरह पेश आए।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते। विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई परन्तु भारत सफल हुआ है। कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा, नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक