राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सागर शहर के बीच स्थित ऐतिहासिक लाखा-बंजारा झील में स्मार्ट सिटी के कामों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने मामले की जांच कराने के लिए केंद्रीय नगरीय विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है.

दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा कि लाखा बंजारा तालाब संरक्षण अधिकार मंच से जुड़े निखिल चौकसे ने बताया कि स्मार्ट सिटी के स्मार्ट अधिकारी अभीतक डिवाटरिंग, डिसिलटिंग और नाला टेपिंग के नाम पर अभी 24 करोड़ रुपए का भुगतान ले चुके हैं. जब कि धरातल पर 8-10 करोड़ रुपए का भी काम नहीं कराया गया. घोटाले से जुड़े अधिकारी बरसात होने की दुआ कर रहे हैं. ताकि बारिश का पानी करोड़ो रुपए की मिट्टी खुदाई के साक्ष्य मिटा सके.

इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में अगले 8 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, शीर्ष नेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों के संरक्षण में मिट्टी खुदाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जबकि यह खुदाई ड्रेजट मशीन से कराई जाती थी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि मिट्टी खुदाई में घोटाले करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विशेष जांच टीम गठित कर जांच कराई जाए.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी देखिये! पीड़ा से कराह रही महिला को प्रसव कराने ऐसे ले जाना पड़ता है