हेमंत शर्मा, इंदौर। एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो बच्चों की मौत के मामले ने बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘1994 में जब मोहंती कलेक्टर थे, तब एमवाय अस्पताल में चूहों की भरमार थी और उस समय 12 हजार चूहे मारे गए थे। उस दौर में अस्पताल को मॉनेटाइजेशन किया गया था। आज इतने साल बाद भी हालात जस के तस हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि ऐसी दुखद घटना हुई और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और अस्पताल के सुपरिटेंडेंट से जवाब तलब होना चाहिए और 1994 में जो अभियान चलाया गया था वैसा ही अभियान चलाना चाहिए।’
आदिवासी मुद्दे पर प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आदिवासी संबंधी बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “भारत के इतिहास में आदिवासी यहां के मूल निवासी हैं, खासतौर पर सेंट्रल इंडिया से। हमारे संविधान ने हर व्यक्ति और हर समुदाय को अपनी आस्था और धर्म मानने का अधिकार दिया है। इसलिए किसी की भी धार्मिक मान्यता का सम्मान होना चाहिए। दुर्भाग्य है कि कई नेता न तो इतिहास की जानकारी रखते हैं और न ही दंगों के पीछे की सच्चाई समझते हैं।”
जीएसटी पर हमला
जीएसटी व्यवस्था को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “2017 में जब यह बिल पास हुआ था, तब ही राहुल गांधी ने इसके खामियों की ओर इशारा किया था। मैंने भी राज्यसभा में अपने भाषण में कहा था कि यह पांच स्लैब वाली जीएसटी नहीं चलेगी। सफल जीएसटी वही होगी जिसमें एक या ज्यादा से ज्यादा दो स्लैब हों। आज भी तीन स्लैब हैं – 18, 28 और 40 प्रतिशत जो व्यावहारिक नहीं हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में स्टडी हुई थी कि 18% जीएसटी से राजस्व का संतुलन संभव है। इसलिए देश में एकल टैक्स व्यवस्था लागू करनी चाहिए।”
महापौर पुत्र के बयान पर प्रतिक्रिया
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे के भाषण पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “मुझे यह नहीं पता था कि वे महापौर के पुत्र हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में जो भाषण दिया वह बेहद प्रभावशाली और तथ्यपूर्ण था। उनकी शैली और प्रस्तुत किए गए तर्कों से मैं पूरी तरह सहमत हूं।” कांग्रेस उनके बयान को लेकर राजनीति नहीं कर रही है प्रतियोगिता में दिए गए भाषण को प्रभावशाली बताना राजनीति नहीं होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कह गए अपशब्दों को लेकर कहा
राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अपशब्द बोले जाने के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “कभी इस प्रकार के बयान कांग्रेस नहीं दे सकती और शुरू दिन ही कांग्रेस पार्टी ने कह दिया था कि जिसने ये किया है, उसके खिलाफ सख्त करवाई होना चाहिए। मोदी जी ने राहुल गांधी सोनिया गांधी जी शशि थरूर जी को लेकर क्या कुछ नहीं कहा।”
राजनीतिक बयानबाजी पर टिप्पणी
देश की मौजूदा राजनीति पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि “जब हम पंडित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्रियों के भाषणों को देखते हैं तो उनमें शालीनता और विजन नजर आता है। लेकिन आज के प्रधानमंत्री के भाषणों और बयानों में उस गरिमा का अभाव है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें