भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही सियासी जंग में भाजपा के हिन्दुत्ववादी कार्ड साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ अब कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के साथ कंप्यूटर बाबा हो गए हैं. कंप्यूटर बाबा सैकड़ों साधु-संतों के साथ भोपाल के एजुकेशन कॉलेज मैदान में ‘हठयोग’ पर बैठ गए है. इस अनुष्ठान में दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पत्नी भी आहुति दे रही हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिग्विजय सिंह के प्रदेश की सबसे कठिन सीट से लड़ने के प्रस्ताव के बाद उन्हें भोपाल से प्रत्याशी बनाए जाने तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा ने साध्यी प्रज्ञा को चुनाव मैदान में उतारकर भोपाल लोकसभा सीट को न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में चर्चित कर दिया. साध्वी प्रज्ञा के जरिए हिन्दुत्ववादी कार्ड को खेल रही भाजपा को चुनौती देने के लिए अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में दिग्विजय सिंह को कभी भाजपा में मंत्री पद का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा का साथ मिल गया है.
कंप्यूटर बाबा ने सैकड़ों साधु-संतों के साथ भोपाल के एजुकेशन कॉलेज के मैदान में धूनी रमाते हुए हठ योग शुरू कर दिया है. इस हवन-पूजन में दिग्गी राजा अपनी पत्नी के साथ भी हवन-पूजन कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. बताया जाता है कि कंप्यूटर बाबा 8 मई को दिग्विजय के समर्थन में बड़ी शोभायात्रा निकालेंगे. इसमें हजारों साधु-संतों के भाग लेने की उम्मीद है. बता दें कि भोपाल सीट में 12 मई को चुनाव होगा.