चंकी बाजपेयी, इंदौर। भागीरथपुरा में हुई दर्दनाक घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच के लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही सार्वजनिक सुनवाई (पब्लिक हियरिंग) भी होनी चाहिए, ताकि पीड़ित पक्ष अपनी बात खुलकर रख सके। दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि इस घटना में जिन भी कर्मचारियों, अधिकारियों या राजनेताओं की जिम्मेदारी तय होती है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिम्मेदारी फिक्स करने से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सकेगा और यह दूसरों के लिए नसीहत भी होगी।
इस्तीफे की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस घटना की पहली और नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की बनती है, क्योंकि वे स्वयं इंदौर के प्रभारी हैं। ऐसे में उन्हें भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस की मांग केवल किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि जो भी इस पूरे मामले में शामिल है और जिसकी भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, सभी के इस्तीफे की मांग की जाती है। इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता ने अपना दायित्व निभाते हुए इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है।
ये भी पढ़ें: ‘एक गिलास शुद्ध पानी नहीं दे पाई 22 साल की सत्ता’: दूषित पानी से मौतों पर कांग्रेस की न्याय यात्रा, मुआवजा, इस्तीफे और हत्या के केस की मांग
हिंदू सम्मेलन को लेकर कही ये बात
उन्होंने बताया कि कांग्रेस का कार्यक्रम भी नगर निगम में विपक्ष के नेता द्वारा ही तय किया गया था, जो यह दर्शाता है कि पार्टी के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम कर रहे हैं। वहीं इंदौर में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा की घटना बेहद दर्दनाक है और इस हादसे में जान गंवाने वाले भी हिंदू ही हैं। ऐसे संवेदनशील समय में क्या इस तरह के आयोजनों को कुछ समय के लिए टाला नहीं जा सकता था ?
ये भी पढ़ें: कृषि इतिहास का नया अध्याय शुरू: सीएम डॉ. मोहन ने 1101 ट्रैक्टरों की रैली को दिखाई हरी झंडी, खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली में हुए शामिल
सरकार से की ये अपील
उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में तनाव बढ़ा सकते हैं और देश में एक बार फिर आग लगाने का काम कर सकते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस समय जरूरत संवेदनशीलता, जवाबदेही और न्याय की है, न कि राजनीति या उकसावे की। उन्होंने सरकार से अपील की कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


