रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किए जाने पर हैरानी जताई है। दिग्विजय ने इसे अन्याय करार दिया है, उऩ्होंने कहा कि पीएम मोदी या तो कांग्रेस सरकार के साथ अन्याय कर रहे हैं या छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों के पलायन की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छत्तीसगढ़ को इस योजना में शामिल किये जाने की मांग की है।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 9 सांसद भाजपा के चुनकर संसद में भेजा है जिसकी वजह से वो प्रधानमंत्री बने हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब योजना में छत्तीसगढ़ शामिल नहीं? आश्चर्यजनक! या तो मोदी जी कॉंग्रेस सरकार के साथ अन्याय कर रहे हैं या उन्हें छत्तीसगढ़ के लाखों मज़दूर के पलायन की कोई जानकारी नहीं है। लॉकडाउन में ही लगभग २-३ लाख मज़दूर वापस लौटे हैं और लगभग इतने ही अभी दूसरे प्रांतों में होंगे। मोदी जी छत्तीसगढ़ की जनता ने ११ में से ९ लोक सभा में सांसद चुन कर भेजें हैं जिनके कारण आप प्रधान मंत्री बने हैं। इनके साथ इतना अन्याय ना करें। तत्काल छत्तीसगढ़ राज्य को इस योजना में शामिल करें।”