सुशील खरे, रतलाम। पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Congress leader Digvijay Singh)  ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर धर्म का इस्तेमाल राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा भगवान राम ( lord ram) को बेच रही है। राम के नाम पर वोट मांगती है। धर्म का उपयोग राजनैतिक हथियार के रूप में नहीं होना चाहिए। वहीं शिवराज सिंह ( CM Shivraj) को महा झूठा कहा और बोले की विपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को मजबूर कर दिया है। 

इसे भी पढ़ेः महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों को बड़ा तोहफा, महाकाल मंदिर में फिर से शुरू हुई भस्म आरती, 57 दिन बाद आम श्रद्धालु भी हुए शामिल 

गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले (Ahmedabad Serial Blast Verdict) आतंकियों कि फांसी की सजा देने के फैसला का दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंकवादियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल दिग्विजय सिंह सैलाना विधायक के परिवार में शादी समारोह में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ेः एक और फर्जीवाजा की तैयारी! व्यापमं का नाम बदलने पर पूर्व CM कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- व्यापमं के दाग और पाप कभी धुलने वाले नहीं 

रतलाम प्रदेश के भूतपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज रतलाम में बीजेपी पर हमला बोला है। यूपी चुनाव के मद्देनजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और उसके हिंदू संगठन भगवान राम को बेच रहे है। उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं। धर्म का उपयोग राजनैतिक हथियार के रुप में नहीं होना चाहिए । हालांकि दिग्विजय सिंह यह बात भूल गए कि कांंग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित राहुल गांधी भी चुनाव के पहले मंदिर मंदिर घूमते नज़र आए थे।

इसे भी पढ़ेः MLA आकाश विजयवर्गीय बल्ला कांडः रिमूवल निरीक्षक ने कोर्ट में कहा- मैंने नहीं देखा मुझे किसने मारा था बल्ला, जबकि घटना के समय सिर्फ विधायक के हाथ में था बैट, 25 फरवरी को होगी सुनवाई 

वहीं गुजरात हमले के आतंकियों पर फांसी पर भी दिग्विजय सिंह बोलते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का किया समर्थन है। वहीं शिवराज सिंह को महा झूठा कहा और बोले की विपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को मजबूर कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus