रायपुर। सरगुजा महाराजा और नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अपने छोटे भाई एएस सिंहदेव के साथ कल दिग्विजय सिंह के नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल होंगे. सिंहदेव इंदौर के पास स्थित बड़वा से यात्रा में जुड़ेंगे. वे दिनभर कल दिग्विजय सिंह के साथ इस यात्रा में शामिल रहेंगे. नेता-प्रतिपक्ष सिंहदेव दिग्विजय सिंह को बड़े भाई की तरह मानते हैं. वे उन्हें दादा भाई कहकर बुलाते हैं. दिग्विजय सिंह के साथ उनका बेहद आत्मीय रिश्ता है. वहीं उनके छोटे भाई एएस सिंहदेव जो कि मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी हैं.
सिंहदेव ने दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि राजनीति में बहुत कम लोग ही ऐसे होते जो इस तरह की लंबी और संघर्षपूर्ण यात्राएं कर पाते हैं. मैं अपने दादा भाई के इस परिक्रमा में शामिल होकर खुद को बड़ा भाग्यशाली मानूँगा. मैं पूरी उम्मीद करता हूँ, कि परिक्रमा के समापन के मौके पर भी शामिल रहूँगा. आपको बता दे कि दिग्विजय सिंह के इस यात्रा में अभी तक कांग्रेस के कई अन्य बड़े नेता भी शामिल हो चुके हैं.