रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए दिग्विजय सिंह ने आज कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार का लेकर द्वंद के हालात हैं. बीजेपी सरकार का एक मंत्री दूसरे मंत्री का दस्तावेज भेज रहा है. दिग्विजिय सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि तड़ीपार नेता बीजेपी का अध्यक्ष बन गया है. जिन वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में रख दिया गया, उस मार्गदर्शक मंडल की एक भी बैठक नहीं हुई.

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के लेख का हवाला देते हुए कहा कि -यशवंत सिन्हा ने अपने लेख में कहा है कि- गलत नीतियों और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है. दिग्विजय ने कहा कि आरबीआई के पास 15.50 करोड़ रूपए आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बिना तैयारी के देश में जीएसटी लागू कर दी गई. इससे व्यापारी भी कन्फ्यूज हैं और अधिकारी भी कन्फ्यूज हैं. जीएसटी से छोटा और मध्यम व्यापारी त्रस्त है.

मोदी पर ली चुटकी

दिग्विजिय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर जमकर चुटकी ली, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा था कि ना खाऊंगा और ना ही खाने दूंगाी. दिग्विजय ने कहा कि व्यावहारिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि हम खाएंगे, तो खाने देंगे दूसरा कोई खाएगा तो ईडी, सीबीआई की कार्यवाही करेंगे.

पिछड़ा वर्ग आय़ोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के बिल के कांग्रेस के विरोध के बाद राज्यसभा में खारिज होने के मामले में सफाई देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का विरोध नहीं कर रही है. बल्कि हमने उसे सशक्त बनाने की मांग की है. हमने ये मांग उठाई थी कि संवैधानिक आयोग में सदस्य केवल पिछड़ा वर्ग के लोग ही बनाए जाए. एक महिला औऱ एक अल्पसंख्यक से आने वाला पिछड़ा हो. हमारा आयोग को लेकर कोई विरोध नहीं था. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिए जाने के लिए अरूण जेटली औऱ नकवी जिम्मेदार हैं. हम पिछड़ा वर्ग के समर्थन में खडे़ हैं.

ईश्वर जोगी को सद् बुद्धि दे – दिग्विजय सिंह

कांग्रेस पार्टी छोड़ अपनी खुद की जोगी कांग्रेस बनाने वाले अजीत जोगी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये दुख की बात है कि अजीत जोगी ने कांग्रेस छोड़ दिया. इंग्लिश ने उनको सब दिया, उनके पास बहुमत नहीं था फिर भी हमने बहुमत नहीं होते हुए भी सब कुछ दिया, लेकिन वह आज भी सोनिया गांधी का विरोध कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अजीत जोगी कांग्रेस में आ जाए, तो अच्छा हैं. ईश्वर उन्हें सद बुद्धि दें.