शब्बीर अहमद, भोपाल। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगह तोड़ने वाली घटना पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाये हैं। क्या यह घटनाएं सुनियोजित है ? करने वाले कौन लोग हैं? तोड़ने वाले भारतीय संविधान के खिलाफ, इसकी जांच पुलिस को करना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर सागर जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई प्रतिमा तोड़ने की घटना का जिक्र किया है।
वो लोग जो भारतीय संविधान के खिलाफ
दिग्विजय सिंह ने शोसल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा- क्या ये घटनाएं सुनियोजित हैं? करने वाले कौन लोग हैं? क्या वे लोग हैं जो बाबा साहब की विचारधारा के ख़िलाफ़ हैं? वो लोग जो भारतीय संविधान के खिलाफ हैं? इसकी जांच पुलिस को करना चाहिए। सागर जिलें में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ने की घटनाएं हुई है।
हाथ की उंगली तोड़ने की घटना
(1) विगत 27 – 28 दिसम्बर की दरमियानी रात सागर जिलें के मालथौन विकास खंड के ग्राम मड़ैया माफी में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना घटित हुई है।
(2) दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को खुरई विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बांदरी में बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त ( हाथ की उंगली तोड़ने ) करने की घटना घटित हुई हैं और यह कोई पहली घटना नहीं है इस के पूर्व में भी बांदरी के इसी स्थान पर ही बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना को अन्जाम दिया जा चुका हैं।
ग्राम करहद में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना
(3) दिनांक 25 सितम्बर 2025 को जिलें की सुरखी विधानसभा के थाना जैसीनगर अन्तर्गत ग्राम करहद में डॉ.अम्बेडकर साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना हुई हैं।
(4) दिनांक 17 अगस्त 2025 को सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर स्टेशन के पास रंगोली कालोनी के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के पंजे को तोड़ने की घटना कारित कर लगातार बाबा साहब डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं घटित की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


