भोपाल। बीते कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में हुई चरमपंथी हिंसा में कई हिंदुओं और कुछ सिखों के मारे जाने के बाद जम्मू और कश्मीर का माहौल एक बार फिर तनावों से घिर गया है. आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. इनमें गरीब मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं. मौत के भय के कुछ मजदूरों ने जम्मू कश्मीर से पलायन भी शुरू हो गया. जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालातों के दौरान कथित पलायन की खबरों के बीच आज सरकार पर निशाना साधा है.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ‘यही हालात 1990 में बने थे, जब कश्मीरी पंडितों को घाटी से जाने के लिए जगमोहन जी ने मजबूर किया था. तब भी भाजपा सरकार में थी और अब तो भाजपा की ही सरकार है.’ उन्होंने कथित पलायन संबंधी खबर को अपने ट्वीट में पोस्ट किया है.

गौरतलब है कि हाल में कश्मीर में चार ग़ैर मुसलमानों समेत 11 आम नागरिकों की हत्या हुई, जिसके बाद ये डर फैलने लगा है कि कहीं घाटी में एक बार फिर 1990 के दशक जैसी स्थिति न पैदा हो जाए. आतंकियों द्वारा चुन-चुनकर आम लोगों (खासकर बिहार और यूपी से आए प्रवासियों) की हत्या के बाद दहशत का माहौल है.