शब्बीर अहमद, भोपाल। अनुच्छेद 370 पर बयान देकर विवादों में आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें : राशन दुकान संचालक और पड़ोसी के बीच जमकर हुई मारपीट, भीड़ लगने से परेशान था युवक

जानकारी के मुताबिक सांसद दिग्विजय सिंह ने लालघाटी क्षेत्र के समीप गुफा मंदिर पहुंचकर परिसर में दिवंगत महंत चंद्रमादास त्यागी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने महंत रामप्रवेश दास महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना भी की.

इसे भी पढ़ें : सब पढ़ें-सब बढ़ें: MP में शिक्षा विभाग चलाएगा ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ अभियान, अब नहीं रुकेगी बच्चों की पढ़ाई

बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह जम्मू कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर बयान देकर चर्चा में आ गए हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी. जबकि कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मामले के समर्थन में उन्हें थैंक्यू बोला था.

इसे भी पढ़ें : एमपी में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भी लगेंगे टीके, बीजेपी सरकार ने लिया फैसला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें